Amrit Bharat Train: इसकी लग्जरी सुविधाओं को देखकर रह जाएंगे दंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। अमृत भारत ट्रेन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें केवल द्वितीय और शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं।
देश की पहली अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना की गई है। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की तर्ज पर डिजाइन यह देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है, जिसमें दो इंजन लगेंगे। इसमें दूसरा इंजन ट्रेन के आखिरी कोच के बाद होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़े ।
अमृत भारत एक्सप्रेस किस तरह से दूसरे ट्रैन से अलग है
झटके नहीं लगेंगे इस ट्रैन में
अमृत भारत एक्सप्रेस को खासतौर से डिजाइन किया गया है। इसके डिब्बों को ऐसा बनाया गया है कि यात्रियों को सफर के दौरान बिलकुल भी झटके न लगें और आराम लगे ।
इस ट्रैन में मोबाइल चार्जिंग के साथ मोबाइल होल्डर भी दिया गया है
अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं। इनमें साइड में मोबाइल होल्डर भी दिया गया है। जिससे मोबाइल आसानी से चार्ज किए जा सकें।
इस ट्रैन की शौचालय बहुत बेहतरीन है
अमृत भारत ट्रेनों में जीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय हैं। अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में किया गया है ।
इस ट्रैन में सामान रखने और बैठने की दिक्कत नहीं आने वाली है
ट्रेन में सामान रखने की बहुत ज्यादा जगह है। इसकी सीटें काफी आरामदायक हैं। ट्रेन को ऐसा बनाया गया है कि इसमें लंबे सफर में भी लोगों को जरा भी थकान नहीं होगी।
क्या खास हैं अमृत भारत ट्रैन के इंटीरियर में
अमृत भारत ट्रेन का इंटीरियर बेहद खास है। लेकिन अमृत भारत नॉन एसी ट्रेन है, जबकि वंदे भारत (Vande Bharat Train) पूरी तरह एसी ट्रेन है। ट्रेन के कोच पूरी तरह शीशे से कवर हैं।
130 km की रफ़्तार से दौड़ेगी यह ट्रैन
अमृत भारत ट्रेन में रफ्तार देने के लिए दो पावरफुल इंजन लगाए गए हैं। यह ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी। रिपोर्टर की माने तो, प्रत्येक महीने 20 से 30 अमृत भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी।
अगर आपको और भी latest news चाहिए तो newsdikhao.com को फॉलो जरूर करें
i like this train
ReplyDelete